नितिश कुमार तिवारीबदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया द्वारा वांछित,वारंटियों की गिरफ्तारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव ,क्षेत्राधिकारी भिनगा, इकौना के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली भिनगा पुलिस द्वारा वारंटी 1.सज्जू पुत्र हमीद अंसारी निवासी मोहल्ला कहारन थाना कोतवाली भिनगा सम्बन्धित मु.नं. 962/2002 धारा 380,411 आईपीसी को उनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में थाना नवीन मॉडर्न पुलिस द्वारा न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के क्रम में मुकदमा नंबर 5525/23 अपराध संख्या 76/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट व अपराध संख्या 127/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट से संबंधित वारंटी 2.सोमप्रकाश पुत्र बच्चा राम निवासी कल्याणपुर थाना नवीन मॉडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती को गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों वारंटी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal