बदलता स्वरूप गोण्डा। आगामी 14 सितंबर को होने वाले एपीएल क्रिकेट लीग में गोंडा के दो खिलाड़ियों का चयन किया गया है। शहर के क्रिकेट खिलाड़ी शफाहत अहमद की नीलामी करोड़ों में हुई है। आल इंडिया एडवोकेट टीम पंजाब के पुनीत बाली सीनियर रणजी खिलाड़ी व पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के सिक्रेटरी ने शफाहत अहमद को बोली के माध्यम से खरीद कर उन पर दांव लगाया है। अब सहाफत एडवोकेट प्रिमियर लीग खेलेंगे। टूर्नामेंट 14 सितंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया में खेला जायेगा। शफाहत ने अपनी शिक्षा गोण्डा से पूरी की, आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली पहुंचे, क्रिकेट मे रूचि रखने वाले सहाफत कभी गोण्डा की ब्रदर्स स्पोर्ट्स से खेला करते थे। आज एक बड़ी टीम एपीएल मे उनका चयन हुआ है, अब वो बड़ी टीम से खेलेंगे। वहीं इनका एक भाई अराफत अहमद भी बड़ी टीम से खेल रहा है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal