गोंडा रेलवे स्टेशन परामर्शदात्री समिति की बैठक क्षेत्रीय प्रबंधक की अध्यक्षता में संपन्न

बदलता स्वरूप गोंडा। गोण्डा जंक्शन रेलवे स्टेशन के सलाहकार समिति के सदस्यों ने गोंडा से लखनऊ पैसेंजर सवारी गाड़ी का संचालन किये जाने समेत कई प्रमुख समस्याओं को उपस्थित अधिकारियों के समक्ष उठाया। समिति के सदस्य मनोज कुमार श्रीवास्तव ने रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली ट्रेनों पर वेंडरों की यात्रियों के साथ मनमानी, बैटरी रिक्शा एवं सवारी वाहनों एवं चालकों का रेलवे स्टेशन परिसर में अनाधिकृत प्रवेश पर रोक लगाए जाने आदि के बारे में अवगत कराया जबकि सदस्य आलोक अग्रवाल ने स्टेशन पर विद्युत व्यवस्था एवं ट्रेनों में पानी की सुविधा यात्री हित में किए जाने की मांग किया। स्टेशन सलाहकार समिति की बैठक को प्रमुख रूप पूर्वोत्तर रेलवे से क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए रेल यात्रियों के हित में कई सुझाव दिए। समिति की बैठक का संचालन प्लेटफॉर्म निरीक्षक केएल यादव ने किया। जबकि स्टेशन अधीक्षक गोंडा जंक्शन राय सिंह मीणा द्वारा आगंतुकों का आभार प्रकट किया गया। इस अवसर पर मुख्य चल टिकट निरीक्षक लाल जी, क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय के मलिक अनवर, आशुतोष, राजेश आदि लोग मौजूद रहे। बैठक शुरू होने के पूर्व में क्षेत्रीय प्रबंधक गिरीश कुमार सिंह की पत्नी के 1 अगस्त को आकस्मिक निधन होने पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।