श्याम मंदिर के कारागार में जन्मे कान्हा

बदलता स्वरूप गोन्डा। मंगलवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया गया इस कार्यक्रम में रात्रि 8 बजे से भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय भजन गायक पंडित गोकुल शर्मा, पुनीत बंसल, विशाल बंसल, राजू मित्तल, आलोक भावसिंहका अंकित लवी, राजा शर्मा ने भजनों की हाजिरी लगाई। जिस पर भक्तों ने खूब नृत्य किया और भगवान श्री कृष्ण का गुणगान किया। मंदिर प्रांगण में इस बार बाबा श्याम के दरबार में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव कारागार में हुआ। नंद घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की, गूंज गूंजने लगी। दरबार को बिल्कुल कारागार का रूप दिया गया था। जिसमें भगवान श्री कृष्णा का जन्म हुआ, जन्म होने के तत्पश्चात वासुदेव जी सूप में लेकर पूरे मंदिर प्रांगण में भक्तों को दर्शन कराया और आशीर्वाद दिया मंदिर का प्रांगण भक्तों से खचाखच भरा हुआ था। जन्म के बाद लोगों ने लाइन लगाकर प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम के दौरान श्याम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश भाव सिंहका , गोविंद जालूका, सुशील पचेरिया , विमलेश सिंघल,नितेश मित्तल ,उत्कर्ष सिंघल ,अरिहंत जैन ,नितेश जालान, आशीष भावसिंहका सहित भारी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।