इंटर कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न: नितिश कुमार तिवारी

बदलता स्वरूप जमुनहा, श्रावस्ती। जनपद में विकासखंड जमुनहा के अंतर्गत सेठ प्रभु दास मेमोरियल इंटर कॉलेज नासिरगंज में सद्भावना संस्था की ओर से सामाजिक चौपाल लगाकर सरकार जनता के द्वार अभियान को दर्शाया गया। जिसमें प्रत्येक विभागों के स्टॉल लगाए गए। जिसमें क्षेत्र के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिस कार्यक्रम को सर्वप्रथम वृक्षारोपण कर कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जमुनहा और क्षेत्राधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने पूजा-अर्चना के बाद विधिवत रूप से वृक्ष लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर स्कूल की छात्राओं ने सुंदर गीत प्रस्तुत किए, जिससे पूरे माहौल में उत्साह और पर्यावरण संरक्षण का संदेश गूंज उठा। कार्यक्रम में शिक्षकों, छात्रों और स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान देने का संकल्प लिया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान कई प्रकार के पौधे लगाए गए, जिसमें फलदार और छायादार वृक्षों का समावेश था। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संतुलन को बनाए रखना और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ एवं हरा-भरा वातावरण सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथियों ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र मणि त्रिपाठी के साथ भारी संख्या में पियर एजुकेटर मौजूद रहे।