हिमांशु गुप्ता बदलता स्वरूप श्रावस्ती। उत्तर प्रदेश शासन और खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश के निर्देशानुसार जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती में सोमवार को राष्ट्रीय खेल सप्ताह दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें जिला क्रीड़ाधिकारी शिवकुमार यादव ने बताया कि जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जनपद में 26 से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल सप्ताह दिवस का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रावस्ती में किया जा रहा है। जिसमे बालक व बालिका फुटबॉल, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो और रस्साकसी का आयोजन किया जायेगा। सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में जूनियर वर्ग बालक-बालिकाओं की टग ऑफ वार और बोरी दौड़ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार चौबे द्वारा प्रतियोगिता के आयोजन का शुभारंभ किया गया। टग आफ वार बालक वर्ग में अलकेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा, राजकीय आश्रम पद्धति, यू पी एस पटना,स्पोर्ट्स स्टेडियम कबड्डी टीम, खो-खो टीम, हॉकी टीम, एथलीट टीम, फुटबॉल टीम, एवं बास्केटबॉल की टीम ने प्रतिभाग किया। वही बालिका वर्ग में अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज,कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरिहरपुर रानी, राजकीय बालिका विद्यालय भिनगा, राजकीय आश्रम पद्धति भयापुरवा, यू पी एस पटना, स्पोर्ट्स स्टेडियम फुटबॉल टीम, स्पोर्ट्स स्टेडियम खो-खो टीम, स्पोर्ट्स स्टेडियम एथलेटिक्स टीम और स्पोर्ट्स स्टेडियम कबड्डी टीम ने प्रतिभाग किया। टग आफ वार बालक वर्ग में पहला मैच अलक्षेंद इंटर कॉलेज भिनगा और स्पोर्ट्स स्टेडियम खो-खो टीम के मध्य हुआ। जिसमें अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज विजेता रही। दूसरा मैच राजकीय आश्रम पद्धति और स्पोर्ट्स स्टेडियम फुटबॉल टीम के मध्य हुआ। जिसमें राजकीय आश्रम पद्धति की टीम विजेता रही। तीसरा मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम कबड्डी टीम एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम एथलेटिक्स टीम के मध्य हुआ जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम कबड्डी की टीम विजेता रही। पहला सेमीफाइनल मैच अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा और राजकीय आश्रम पद्धति के मध्य हुआ, जिसमें अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज की टीम ने फाइनल में अपनी जगह बनाई, वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम कबड्डी एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम हॉकी टीम के मध्य हुआ,जिसमें स्पोर्ट्स स्टेडियम कबड्डी की टीम ने सेमीफाइनल मैच जीते हुए फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम कबड्डी की टीम ने अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज की टीम को पराजित करते हुए टग आफ वर का टूर्नामेंट अपने नाम किया। वहीं बालिका वर्ग में पहला सेमीफाइनल मैच राजकीय आश्रम पद्धति भायापुरवा एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम फुटबॉल टीम के मध्य हुआ, जिसमें राजकीय आश्रम पद्धति की टीम ने मैच जीत कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। दूसरा सेमीफाइनल मैच कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय हरिहरपुर रानी एवं राजकीय बालिका विद्यालय भिनगा के मध्य हुआ, जिसमें कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की टीम विजेता घोषित हुई और फाइनल में अपनी जगह बनाई। फाइनल मैच में राजकीय आश्रम पद्धति की टीम ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की टीम को पराजित करके टूर्नामेंट में विजेता रही। बोरी दौड़ में बालक वर्ग में लगभग ४० बालक ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम मोहम्मद आलम, द्वितीय प्रमोद कुमार और तृतीय स्थान पर रामवीर साहू रहें। वही बालिका में पहला स्थान पूर्णिमा देवी, दूसरा स्थान अंशु मौर्य और तीसरा स्थान सुहाना रहीं। कार्यक्रम के अंत में जिला क्रीड़ा अधिकारी ने उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया। इस मौके पर मुख्य निर्णायक की भूमिका में जिला क्रीड़ा सचिव आशीष कुमार, राजकीय आश्रम पद्धति की शारीरिक शिक्षिका अनुष्का प्रजापति, खो-खो प्रशिक्षक जागेसर सैनी, फुटबॉल प्रशिक्षक मोहम्मद मुस्लिम, कबड्डी प्रशिक्षक जितेंद्र यादव, एथलीट प्रशिक्षक विवेक कुमार, हॉकी प्रशिक्षक मोहम्मद इजहार एवं कनिष्ठ सहायक विकास गिरी आदि उपस्थित रहे।
