अमित सरन
बदलता स्वरूप फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर गुड़िया देवी जो राधानगर के पास खुले आसमान के नीचे जीवन व्यतीत कर रहीं हैं और भोजन के लिए भी दूसरों पर आश्रित हैं जिस पर आज दिनाँक 28/8/24 प्रातः 8 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा स्वयं जाकर उन्हें राशन सामग्री, दैनिक दिनचर्या में उपयोग होने वाली वस्तुएं, तिरपाल, कपड़े इत्यादि सामग्री प्रदान कर अल्प सहायता की गई।साथ ही उन्हें वृद्धाश्रम में पहुंचाने के लिए हर सम्भव सहयोग के लिए भी कहा। जिस पर अभी गुड़िया देवी के पास आधार कार्ड नही है जिसे शीघ्र बनवाकर उन्हें वृद्धाश्रम पहुंचाया जाएगा। इस अवसर पर प्रमुख सहयोगी सुरेश श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal