बदलता स्वरूप गोण्डा। उड़ान एकेडमी द्वारा जन्माष्टमी उत्सव पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नृत्य, जुंबा व एरोबिक्स की महिलाओं व छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रस्तुति की गई जो की काफी मनमोहक रही छोटे-छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में विभिन्न प्रस्तुतियां प्रस्तुत की जिसमें कृष्ण जन्म उत्सव,मेरे घर राम आए हैं, योद्धा बन गई मैं की प्रस्तुति काफी सराहनीय रही l अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रथिता त्रिपाठी, अनिका श्रीवास्तव , मान्या मिश्रा, मान्यता टंडन, स्वास्तिक राज, रिधान शर्मा ,अक्षिता पाण्डेय,अनिका श्रीवास्तव , अदृशी कसौधन, कमलेश श्रीवास्तव, पूनम सिंह ,अनीता सिंह, निशा मिश्रा, अनु शर्मा, वैभवी कलानी, अनिका सिंह को क्रेयॉन्स स्कूल की प्रधानाचार्य सुधा जायसवाल, उड़ान ऐकड़मी की निर्देशिका आयुषी राज ने प्रमाण पत्र , मेडल प्रदान कर सम्मानित किया l आयूषी राज ने बताया कि आगामी माह में जुंबा और एरोबिक्स फिटनेस हेतु विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें जनपद की महिलाओं और बालिकाओं को निशुल्क 7 दिवसीय प्रशिक्षण में फिटनेस टिप्स दिए जाएंगे।
