मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर हुआ खेल का आयोजन

बदलता स्वरूप गोण्डा। खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन गोण्डा के संयुक्त तत्वाधान में मेजर ध्यानचन्द के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय, देवीपाटन मण्डल गोण्डा में 26 से 31 अगस्त तक आयोजित की गयी है, वृहद खेल प्रतियोगिता आज चौथा मैच प्लेंयिग चैलेजिंग बालक व बालिका वर्ग में हुआ। जिसमें सीनियर बालिका वर्ग में रोमी प्रथम स्थान, ज्योति द्वितीय स्थान एवं गुड़िया तृतीय स्थान प्राप्त कियें तथा सीनियर बालक वर्ग में अर्जुन प्रथम स्थान, रामू गुप्ता द्वितीय स्थान एवं आजाद तृतीय स्थान प्राप्त कियें तथा जूनियर बालक वर्ग में हेमन्त शर्मा प्रथम स्थान, किस्तम अली द्वितीय स्थान एवं भुपेन्द्र तृतीय स्थान प्राप्त कियें, इस प्रतियोगिताओं भारी संख्या में बालक व बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। उक्त प्रतियोगिता के आयोजक अशोक सोनकर उपक्रीड़ाधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।