बदलता स्वरूप गोण्डा। आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील ने मण्डल के समस्त जनपद गोंडा बहराइच बलरामपुर व श्रावस्ती के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए है कि जिला चिकित्सालय पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यक पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व शांति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। दरअसल उन्होंने मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिए गए निर्देशों के क्रम में मंडल के सभी जिलाधिकारी को यह निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने आयोजित हो रही पुलिस परीक्षा को निर्विघ्न, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराने के भी निर्देश दिए है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal