महेन्द्र कुमार उपाध्याय :बदलता स्वरूप अयोध्या ।बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं को देश से बाहर करने की मंशा लेकर धर्म सेना से जुड़े विभिन्न हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी एक सितंबर को विशाल पैदल मार्च का आयोजन किया गया है इस संबंध में एक प्रेस वार्ता यश पाठक बाबा के आवास पर आहूत की गई, बैठक में धर्म सेना वरिष्ठ पदाधिकारी यश पाठकने बांग्लादेश में घट रही घटनाओं पर व्यापक रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि धर्म सेना समस्त विश्व के हिंदुओं के साथ खड़ी हुई है, अगर आज हिंदू एकजुट नहीं हुआ तो आने वाली पीढ़ियां हमें दिन रात को उलाहना और ताने देगीं, हमारा आज का कायरतापन हमारे आने वाली पीढ़ियां के लिए बेहद घातक सिद्ध होगा भारत को तत्काल प्रभाव से बांग्लादेश के विरुद्ध सैन्य कार्यवाही किए जाने की आवश्यकता है, क्योंकि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार कर रहे इस्लामी जिहादियों और आतंकी संस्थाओं के हौसलों को तोड़ने के लिए यह कार्यवाही अत्यंत आवश्यक है, बांग्लादेश लगी हुई आग आज धीरे-धीरे भारत को भी अपने लपेटे में ले रही है प्रत्येक हिंदू को अपनी सुरक्षा के लिए संगठित होने की आवश्यकता है अगर हमें अपना राष्ट्र और अपना धर्म सुरक्षित रखना है तो हिंदुओं को एकजुट होना ही पड़ेगा प्रतिदिन 5000 बांग्लादेशी घुसपैठियों के भारत में प्रवेश की घटना बेहद चिंता प्रकट करने वाली है भारत सरकार को तत्काल प्रभाव से इसके विरुद्ध कठोर कदम उठाने चाहिए युवा नेता यश पाठक ने कहा बांग्लादेशी घुसपैठियों के भारत में प्रवेश की घटना बेहद गंभीर विषय इन्हें तत्काल भारत से बाहर किया जाए और हर हिंदू को एकजुट होने की जरूरत है। प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से मित्र मंच के अध्यक्ष शरद पाठक बाबा, अधिवक्ता मनीष पांडेय राष्ट्रीय प्रवक्ता हिंदू महासभा, अधिवक्ता श्वेता राज सिंह, युवा नेता यश पाठक, शिशिर दूबे, दिग्विजय पांडेय दीपक पांडेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal