बदलता स्वरूप रुपईडीहा, बहराइच। चरक हार्ट इंस्टीट्यूट लखनऊ द्वारा एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन पूजा मेडिकल स्टोर रुपईडीहा में किया गया। शिविर में डा. पंकज एव डा. शिव द्वारा लगभग 80 मरीजो को स्वास्थ्य संबंधित परामर्श के साथ-साथ ई सी जी एवं ब्लड शुगर की जांच नि:शुल्क कराई गई। मुख्य अतिथि के रूप में आए नगर पालिका पंचायत अध्यक्ष डा उमा शंकर ने अपने संबोधन में चरक हॉस्पिटल से आए डॉ पंकज श्रीवास्तव की सराहना करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में इन्होंने जरूरत मंद लोगों के लिए शिविर लगाया, जो सराहनीय कार्य हैं। आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में लोग स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं देते हैं, इससे आगे चलकर कई गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ-साथ आम जन में रोगों के प्रति जागरूकता की आवश्यकता है चरक हॉस्पिटल लखनऊ से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आज हमारे देश में मधुमेह व हृदय रोग की बीमारी बड़ी तेजी से फैल रही है। या बीमारी आजकल युवा वर्गों में अधिक पाई जा रही है, इसीलिए ऐसे नि:शुल्क शिविर लगा कर लोगों को इन बीमारीयो से बचाने के लिए लोगों को जागरूक करना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि डा सनत कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य पर भी लोगों को ध्यान रखना चाहिए। तभी वक्ति ठीक रहेगा। मुख्य अतिथि एवं डॉ पंकज श्रीवास्तव को अवधेश कुमार एवं प्रशांत अमित श्रीवास्तव ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस शिविर को सफल बनाने में आशीष कुमार, पंकज सिन्हा, राघवेंद्र का अहम योगदान रहा।

