गोन्डा। भादी मावस उत्सव को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम मैं शनिवार को ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर गोंडा के प्रांगण में मेहंदी उत्सव का कार्यक्रम हुआ जिसमें समाज की तमाम महिलाओं ने दादी के नाम की मेहंदी हाथों में लगाईं। कार्यक्रम की शुरुआत श्री श्याम मंदिर महिला मंडल के सदस्यों ने सर्वप्रथम झुंझुनू वाली श्री राणी सती दादी जी के हाथों और पैरों में मेहंदी रचाई उसके बाद सभी महिलाओं ने अपने-अपने हाथों में मेहंदी लगवाई। और आज रविवार को दादी जी के उत्सव में मंगल पाठ का आयोजन भी होगा जो बनारस से मुख पाठ वाचिका पायल अग्रवाल रहे गी। मुख्य यजमान मुकेश – अनीता नहारिया होंगी और उनके साथ यह 13 विशिष्ट महिलाएं पीले रंग की साड़ी पहनकर और चुनरी ओढ़ कर मंगल पाठ में शामिल होंगी जिसमें टिंकल अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सारिका सोमानी, संगीता भावसिंहका, श्वेता जैन ,कीर्ति सिंघल ,सविता गोयल, रेनू मंगल, पूजा मोदी, सुरुचि अग्रवाल, निकिता संघई, मानसी सिंघल, शालिनी अग्रवाल रहेगी। यह जानकारी श्री श्याम मंदिर महिला मंडल की अध्यक्षा सरोज अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया की तैयारी पूरी कर ली गई है जिसमें सभी मंडल सदस्यों को अपनी अपनी जिम्मेदारी दी जा चुकी है। जिसमें बेनू अग्रवाल, सरोज गर्ग, मीना अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, प्रेमलता सिंघल, उमा ताजपुरिया, ज्योति तुलस्यान, संगीता अग्रवाल,पूनम मित्तल, शारदा गर्ग ,नीतू गर्ग ,सुधा अग्रवाल, अमिता अग्रवाल,संतोष अग्रवाल, नम्रता गर्ग,किरन बंसल,मंजू अग्रवाल,किरन अग्रवाल ,कोमल अग्रवाल, प्रीति तुलस्यान सहित अन्य लोग मौजूद रहीं ।
