गोण्डा। खेल निदेशालय एवं जिला प्रशासन गोण्डा के संयुक्त तत्वाधान में मेजर ध्यानचन्द जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय, देवीपाटन मण्डल गोण्डा में आज हैंडबॉल बालक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 8 टीमों ने प्रतिभाग किया फाइनल मैच आईटीआई मनकापुर गोंडा स्टेडियम के मध्य हुआ जिसमें आईटीआई मनकापुर12 – 16 से विजय रही साथ ही साथ दिनांक 26 से 31 तक आयोजित समस्त खेलों के पुरस्कार वितरण किए गए जिसके मुख्य अथिति सुनील कुमार डीडीओ गोंडा रहे। वही विशिष्ट अतिथि अतुल कुमार तिवारी बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा, सन्नो यादव रही। उक्त अवसर पर समस्त विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर राजू सिंह सचिव हैंडबॉल व फिरोज अहमद कोषाध्यक्ष हैंडबाल, संरक्षक सुनील शुक्ला रहे। निर्णायक मंडल में राजेश पांडे जिला क्रीड़ा सचिव, संजय सिंह जिला व्यायाम शिक्षक,पुष्पेंद्र वर्मा , संदीप शुक्ला, शिवशंकर, अभय तिवारी, स्टेडियम प्रशिक्षक विशाल तिवारी, मो तौकीर, निशा , शशी सिंह, ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष राज उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के आयोजक अशोक सोनकर उपक्रीड़ाधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञाप्ति किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal