दादीजी का भादी मावस उत्सव में झूमे भक्त

बदलता स्वरूप गोन्डा। भादी मावस उत्सव को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम मैं रविवार को को ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर गोंडा के प्रांगण में दादी जी के उत्सव में मंगल पाठ का आयोजन हुआ। मंगल पाठ में पहली बार गोन्डा के श्याम मंदिर में बनारस से आई मुख्य पाठ वाचिका पायल अग्रवाल ने किया। उन्होंने गाया. जब से मैंने जय दादी कहना सीख लिया है … मेंहदी लागी सोहनी थारे हत्थया में .. पालना में झूलना म्हारी राणी सती दादी…. मिल गया मिल गया मिल गया रे,दादी का खजाना मिल गया रे …तेरे ही बाहों में हमको चलना है,मां वो मेरी मां…. सुन लो दादी ,सुन लो दादी,मेरे घर मईया कब आओगी ..मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है, करती है झूझंनू वाली मईया मेरा नाम हो रहा है …,के साथ साथ दादीजी के जन्म और बधाई पर भी भजनों की हाजिरी लगाई जिस पर महिला भक्तों ने ख़ूब झूमा …मंगल पाठ में मुख्य यजमान मुकेश नहारिया -अनीता नहारिया रहीं ।और उनके साथ ट्विंकल अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, सारिका सोमानी, संगीता भावसिंहका, श्वेता जैन ,कीर्ति सिंघल ,सविता गोयल, रेनू मंगल, पूजा मोदी, सुरुचि अग्रवाल, निकिता संघई, मानसी सिंघल, शालिनी अग्रवाल 13 विशिष्ट महिलाएं पीले रंग की सहित ये साड़ी पहनकर और चुनरी ओढ़ कर मंगल पाठ में शामिल हुईं। मंडे के प्रांगण में बाबा खाटू श्याम एवं श्री राणी सती दादी जी का दरबार बहुत ही भव्य श्रृंगार से सजा हुआ था।इस दौरान श्री श्याम मंदिर महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल , बेनू अग्रवाल, सरोज गर्ग, मीना अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, प्रेमलता सिंघल,ज्योति तुलस्यान, संगीता अग्रवाल,पूनम मित्तल, शारदा गर्ग ,नीतू गर्ग , गुंजन शाह,उमा ताजपुरिया,सुधा अग्रवाल,संतोष अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल,किरन बंसल प्रीति तुलस्यान सहित अन्य लोग मौजूद रहीं ।ये आयोजन श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया गया जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश भावसिंहका, सुशील पचेरिया,अनिल मित्तल,विमलेश सिंघल, घनश्याम ताजपुरिया सीए पवन अग्रवाल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।