रामजन्म तिवारी
बदलता स्वरूप गोंडा। सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने सोमवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय से भेंट कर तरबगंज के मांझा स्थित गांवों में किसानों को बाढ़ से हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति शासन से दिलवाने के लिए मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र में सपा नेता श्री चौबे ने कहा है कि बारिश के दौरान घाघरा सरयू और टेढ़ी नदियों में आयी बाढ़ व जलभराव से मांझा इलाके में स्थित ऐली माझा, जबरनगर, गढी परास पुरवार, परास मझवार, बहादुरपुर, साखीपुर, दत्तनगर, बेवदा माझा सहित कई मजरों में खरीफ की फसल नष्ट हो जाने से सैकड़ों किसानों और पशुपालकों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है।
विधानसभा क्षेत्र का महत्वपूर्ण व अयोध्या को जोड़ने वाला डेमवाघाट मार्ग की क्षतिग्रस्त सड़क का निर्माण व कैथीघाट पर पीपे के पुल के स्थान पर पक्का पुल आवश्यक है। मांगपत्र में बाढ़ से क्षतिग्रस्त मार्गो व जर्जर पुलिया के नवनिर्माण व मरम्मत एवं बुजुर्ग व बच्चों के साथ मवेशियों में बढ़ रही संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाकर समुचित उपचार की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया गया है।
सपा नेता मनोज चौबे ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने बाढ़ पीड़ित को राहत दिलाने के लिए मांग पत्र शासन स्तर पर कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया है।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal