इसरार अहमद
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) मुख्यालय भिनगा के कमांडेंट रवीन्द्र कुमार राजेश्वरी के दिशा-निर्देश पर मंगलवार को कार्यक्षेत्र एफ कम्पनी ककरदरी गांव स्थित स्कूल में कबड्डी और बैडमिंटन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य सीमा क्षेत्र में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करना और स्थानीय युवाओं में खेल भावना का विकास करना था। प्रतियोगिता के दौरान निरीक्षक मनीष कुमार चौधरी के देखरेख में सहायक उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र मंडल और अन्य चार कार्मिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रतियोगिता में बच्चों और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे पूरे क्षेत्र में एक जीवंत और उत्साहपूर्ण माहौल बना रहा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय समुदाय ने भी अपना सहयोग दिया। खेल प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए और सभी प्रतिभागियों को उनकी मेहनत और खेल भावना के लिए सराहा गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal