अमित शरन
बदलता स्वरूप फतेहपुर। आज सदर कोतवाली में सीओ सिटी की अध्यक्षता में व्यापारियों एवं सराफा व्यवसाय की एक विशेष बैठक बुलाई गई, जिसमें सीओ सिटी द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा को लेकर एक विशेष स्कॉट तैयार कर चौक चौराहे से और बाकरगंज तक के लिए शाम 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा देने के लिए टीम गठित करी और तत्काल उसे पर आदेश किया और व्यापारियों को अस्वस्थ किया कि किसी भी समय आप हम लोगों को कॉल कर सकते हैं कोई भी अंदेशा हो या संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो हम सब लोगों को तुरंत फोन मिलाएं और पुलिस को बताएं तथा सीओ सिटी द्वारा सभी दुकानदारों से आग्रह किया गया की अपनी दुकानों के आगे जो भी ठेले या कोई भी मैच में लगाकर कोई सामान रखता है तो उसको तत्काल प्रभाव से हटाओ में क्योंकि जान माल का खतरा उन्हीं के द्वारा होता है क्योंकि राहगीर वहां पर चलते हुए उसे दुकानदार की राखी करते हैं उसके बाद रात-विराट कभी भी दुकान बढ़कर जब दुकानदार घर से दुकान से जाता है तो उसके साथ घटना होती है बैठक में व्यापार मंडल के आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गर्ग जिला अध्यक्ष अभिनव यादव महामंत्री अमित शरण बॉबी इरफान मोबिन जी बबल सोनी अमित सोनी उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष बृजेश सोनी सर्राफा एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष पप्पन रस्तोगी महामंत्री सोनू गुप्ता जाने-माने व्यवसाय हरिओम ज्वेलर्स के मालिक मोनू रस्तोगी आदि समस्त व्यापार मंडल एवं समस्त सर्राफा व्यवसाय बैठक में मौजूद थे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal