मंदिर के आसपास साफ सफाई तथा मजबूत बैरिकेटिंग करने के दिए निर्देश
बदलता स्वरूप गोण्डा। बुधवार को जिलाधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने आगामी 6 सितंबर, 2024 को आयोजित होने वाले कजरीतीज की तैयारी के दृष्टिगत पृथ्वीनाथ मंदिर खरगूपुर में चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर के प्रांगण तथा मंदिर के आसपास मजबूती के साथ बैरिकेटिंग तथा बराबर साफ-सफाई एवं अधिकारियों व पुलिस कर्मियों की पर्याप्त मात्रा में ड्यूटी लगाने की निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खंडविकास अधिकारी रुपईडीह को निर्देश दिए हैं कि मंदिर के आसपास जहां कहीं भी रास्ते में दिक्कत हो वहां तत्काल प्रभाव से रबिश या ईट लगाकर तत्काल रास्ते को सही किया जाय। ताकि कजरीतीज के अवसर पर मंदिर में जिलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को आने-जाने में किसी प्रकार की कोई समस्याएं ना हो।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी गोंडा सदर अवनीश त्रिपाठी, पुलिस क्षेत्राधिकार सदर शिल्पा वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, एक्सईएएन प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी रूपईडीह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत रूपईडीहा, थानाध्यक्ष खरगूपुर सहित सभी संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal