नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में बुधवार 4 सितंबर को कमान्डेंट 62 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के निर्देशन एवं सहायक कमाण्डेन्ट राहुल भरत माली की अध्यक्षता में एफ़’ कम्पनी ककरदरी के कार्यक्षेत्र ककरदरी गांव में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम ग्राम प्रधान एवं समस्त ग्रामवासियों का स्वागत करते हुए सभी से उनके विचारों एवं सुझावों को रखने के लिए आग्रह किया गया। जिसपर ग्रामीणों द्वारा बताए गए बिंदु में ककरदरी गाँव में प्राथमिक उपचार केंद्र बनवाने के लिए आग्रह किया गया,ताकि लोगों को उपचार सही समय पर मिल सके। गांव में जो कच्ची सड़के हैं उन्हें पक्की किया जाय ताकि बारिश के समय में आने-जाने में सुविधा हो। गांव के लोगो ने राप्ती नदी के कटाव को रोकने के लिए बताया। आगे सहायक कमांडेंट ने ग्रामीणों को बताया कि आपके गांव की समस्या का समाधान जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया और आगे उन्हें बताया कि भारत नेपाल सीमा खुली होने के कारण असमाजिक तत्वों के द्वारा गलत इस्तेमाल किया जा रहा है जिसे रोकने के लिए आप लोंगो का सहयोग अति आवश्यक है। सीमा पर कोई भी भारत विरोधी एवं अवैध गतिविधियो का पता चलता है तो उसकी खबर नजदीकी एसएसबी कैम्प को जरूर दे ताकि समय से उस पर कार्यवाही कर रोका जा सके। इस दौरान एफ कम्पनी प्रभारी निरीक्षक सामान्य मनीष कुमार चौधरी व सी कम्पनी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक चंदन सिंह राठौर व अन्य जवान सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजुद रहे।