बदलता स्वरूप गोण्डा। जिला पंचायत सभागार में मुख्यमंत्री द्वारा सातवाँ राष्ट्रीय पोषण माह- 2024 का शुभारंभ व नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्र के लोकार्पण की लाइव स्ट्रीमिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम तथा बच्चों के अन्नप्राशन का कार्यक्रम जिलाधिकारी के द्वारा किया गया। इसके साथ ही बाल विकास परियोजना विभाग में संचालित योजनाओं के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार के द्वारा जानकारी दी गई। राष्ट्रीय पोषण माह- 2024 के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिला पंचायत सभागार में किया गया। इसके साथ ही जनपद स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं की सहभागिता की गई। कार्यक्रम के दौरान परियोजना निदेशक डीआरडीए चंद्रशेखर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार अपर जिला पंचायत राज अधिकारी सीडीपीओ सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal