बदलता स्वरूप मनकापुर, गोंडा। गुरुवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय बंजरिया मनकापुर में बाल मेले का आयोजन विद्यालय परिसर में किया गया। इस अवसर पर बच्चों ने भिन्न-भिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थ की दुकान, मूर्तियों की दुकान, खिलौनों की दुकान, बच्चों के खेलने का सामान बच्चों के बीमार होने पर डॉक्टर की मौजूदगी में आने वाले लोगों के लिए प्याऊ की व्यवस्था तथा अन्य संपूर्ण व्यवस्थाएं बच्चों द्वारा रखी गई थी। इस अवसर पर बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ मेले को सुंदर बनाने के लिए जबरदस्त तैयारी की थी। कंपोजिट विद्यालय बंजरिया के प्रधानाचार्य पारसनाथ जायसवाल ने बच्चों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय के बच्चे बड़े ही होनहार हैं, पढ़ने के साथ- साथ विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र में भी आगे हैं मेले में अखिलेश चौबे, रविंद्र यादव, लालता प्रसाद, सतीश कुमार, पुनीत चौधरी, सावित्री देवी, ममता सिंह आदि शिक्षक बच्चों का मनोबल बढ़ाते नजर आए। बाल मेले का संचालन पूजा मनमोहिनी द्वारा किया गया। इसके पूर्व बच्चों ने बड़े ही धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया एवं उपहार देकर अपने शिक्षकों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal