बदलता स्वरूप गोण्डा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से 5 सितम्बर के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत बलरामपुर फाउंडेशन बलरामपुरी इकाई मिर्जापुर चीनी मिल के प्रांगण में अमरेंद्र प्रसाद सिंह आईपीएस पुलिस उपमहानिदेशक देवीपाटन मंडल संजय कुमार गुप्ता प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार,राम सुमेर त्रिपाठी मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवीपाटन मंडल,नित्या गोस्वामी डीएसपी के कर कमलों द्वारा वर्ष 2024 के लिए साठ हजार वृक्षारोपण का शुभारंभ आम सागोन पाकड़ जामुन अमरूद सहित कई प्रजातियों के पेड़ रोपित किए,इस अवसर पर अमरेंद्र प्रसाद सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक ने मैजापुर चीनी मिल द्वारा किए जा रहे 60000 वृक्षारोपण की प्रशंसा की और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से 36,50 करोड़ वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने की कामना की उन्होंने कहा कि आओ हम सब मिलकर वृक्ष लगायें,और प्राकृतिक का मान बढ़ायें,आगे अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति एक पेड़ अवश्य लगाएं।और उसकी देखभाल भी करें मौके पर मुख्य महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल,मुकेश झुनझुनवाला,पवन कुमार चतुर्वेदी महाप्रबंधक गन्ना,नरेंद्र उपाध्याय,सौरभ गुप्ता,भानु प्रताप सिंह,सोमपाल सिंह,व मिर्जापुर चीनी मिल के अधिकारी गढ़वा कर्मचारी उपस्थित रहे।इस अवसर पर सरकारी कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal