बदलता स्वरूप गोन्डा। लखनऊ रोड पर स्थित हारीपुर के पास बाबा बैजनाथ धाम की तर्ज पर कांवड़ियों के लिए कैंप लगाया गया। कैंप बाबा दुखहरनाथ सेवा समिति कावड़ सेवा संघ द्वारा लगाया गया। जिसमें फलाहार वितरण किया गया। सेवा समिति के सदस्य संतोष सोनी ने बताया कि सभी शिव भक्तों की सेवा करने का अवसर मिला और बाबा के भोले भक्तों की सेवा करने का अवसर मिला है, जिससे मन बहुत प्रफुल्लित है। गुरुवार को शाम 5:00 बजे से ही लखनऊ रोड हारीपुर स्थित लालपुर चंद्रभान में लगने वाले बाबा दुख हरण नाथ अन्नपूर्णा फलाहारी सेवा शिविर मे सभी कांवडियो को सम्मिलित होने का मौका मिला। शिविर में फलाहारी आलू, मूंगफली, चाय, नींबू चाय, जूस, शिकंजी, केला, सेब आदि का वितरण किया गया और कांवड़ियों के लिए बैठने और आराम करने की उचित व्यवस्था की गई थी और दवाईयों की भी व्यवस्था की गई थी। कैंप में कांवड़ियों की सेवा करने के लिए संतोष सोनी, माया सोनी, आरती सोनी, रवि सोनी, अमित सोनी, शिव शंकर सोनी, प्रेम गोयल, आयूष सोनी,पवन गुप्ता, देवेन्द्र सोनी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।try
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal