दैनिक बदलता स्वरूप फतेहपुर। भारत सरकार द्वारा लाई गई एकीकृत पेंशन योजना यूपीएस एवं एन पी एस के विरोध में उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों सहित फतेहपुर जनपद में अटेवा पेंशन मचाओ मंच के बैनर तले 2 सितंबर से 6 सितंबर तक लगातार जनपद के प्राथमिक शिक्षकों , जूनियर हाई स्कूल के शिक्षकों, राजकीय शिक्षकों, इण्टर कालेजों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने विभागीय कार्यालयों में बाहों में काली पट्टी बांधकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसमें फतेहपुर के शिक्षकों कर्मचारियों के अलावा अन्य विभागों के कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिनमें पंचायती राज, ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला अस्पताल, लोक निर्माण विभाग, डाक विभाग एवं नगर पालिका आदि के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कर्मचारी नेता ने बताया कि आने वाले 26 सितंबर को सभी जिला मुख्यालयों में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन प्रस्तावित है, जिसमें शिक्षकों एवं कर्मचारियों का सरकार द्वारा लाई गई नवीन पेंशन योजना के प्रति आक्रोश स्पष्ट दिखाई देगा।
