नितिश कुमार तिवारीबदलता स्वरूप श्रावस्ती। जनपद में शुक्रवार 6 सितंबर को कमान्डेंट 62वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के दिशा निर्देशन में उप कमाण्डेन्ट (चिकित्साधिकारी) डॉ. रश्मि वाजपेयी के द्वारा डी कम्पनी गुज्जरगौरी के कार्यक्षेत्र भचकाई गांव में निःशुल्क मानव चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान उप कमाडेंट( चिकित्साधिकारी) डॉ. रश्मि वाजपेयी एवं उनकी टीम के द्वारा भचकाई गांव के 37 ग्रामीणो को परामर्श के साथ निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। इसके अलावा गर्मी व बरसात के मौसम में होने वाली बिमारियों से बचने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। इस मौके पर निरीक्षक योगेश यादव, सहायक उप निरीक्षक मेडिक्स दीन बंधु सरकार, आरक्षी रवि प्रताप पांडेय एवं अन्य जवान व ग्रामीण मौजूद रहे।
