हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने विकासखण्ड हरिहरपुररानी के अन्तर्गत जूनियर हाईस्कूल भिनगा का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण कर बच्चों को दी जा रही शिक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में अध्यापकों की उपस्थिति एवं नामांकन के सापेक्ष छात्र-छात्राओं की उपस्थिति की जानकारी ली। जिस पर ज्ञात हुआ कि विद्यालय में कुल 228 पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष 107 बच्चें उपस्थित है तथा मीड-डे-मील में 148 बच्चो की उपस्थिति दर्शायी गई है, पूछे जाने पर ज्ञात हुआ कि 10 दिव्यांग बच्चे अक्षम है व 16 बच्चे विभूतिनाथ मंदिर दर्शन हेतु गये थे, जिन्हें बुखार आ गया है। इस पर जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रधानाध्यापक से कारण पूछा तो सम्बन्धित द्वारा सन्तोषजनक उत्तर न देने पर कड़ी फटकार लगायी तथा उपस्थिति के सापेक्ष ही बच्चों को मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराये जाने के निर्देष दिये। मध्यान्ह भोजन की जानकारी लेने पर ज्ञात हुआ कि जहां पर खाना बनाया जा रहा था, वहां पर कच्ची मिट्टी है, फर्श नही पायी गई और रोटी चूल्हे पर बनायी जा रही थी। जिस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए गैस पर रोटी बनाने का निर्देश दिया तथा किचन में टाइल्स आदि लगाकर मरम्मत कराने का निर्देश दिया। विद्यालय का आर0ओ0 खराब पाये जाने पर जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से कहा कि अधिकतर विद्यालयों के निरीक्षण में आर0ओ0 खराब पाया गया है, उन्होने निर्देश दिया कि जिन विद्यालयों में आर0ओ0 खराब है, उन्हें तत्काल कार्यवाही करते हुए दुरूस्त कराया जाए। प्रधानाध्यापक के कक्ष में बच्चों का खाद्यान्न पाया गया, जिसे डूडा कार्यालय में स्थानान्तरित करने का निर्देश दिया। इस दौरान ज्ञात हुआ कि कक्षा 6, 7 व 8 में गणित विषय के अध्यापक की तैनाती नहीं की गई है, जिसे तत्काल भरने हेतु जिलाधिकारी ने पत्राचार कराये जाने का निर्देश दिया। वहीं विद्यालय में तैनात अनुसेवक द्वारा माह में 14 दिन अनुपस्थित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने अनुसेवक की सेवायें समाप्त करने या बर्खास्त करने की कार्यवाही करने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया और अग्रिम आदेश तक वेतन बाधित करने का निर्देश दिया। उन्होने दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता भी छात्र-छात्राओं से बात कर परखा तथा बच्चों से गणित विषय के प्रश्न भी पूछे। जिस पर जिलाधिकारी ने उपस्थिति शिक्षकों को निर्देशित किया कि शिक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इसलिए बच्चों को बेहतर ढंग से पढ़ाया जाए और उनके भविष्य को उज्जवल बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान स्कूल के छात्र-छात्राएं यूनीफार्म में न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को छात्र-छात्राओं की यूनीफार्म सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया तथा उनके अभिभावकों को भी अपने बच्चों को यूनीफार्म में स्कूल भेजने हेतु प्रेरित भी किया जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी भिनगा पीयूष कुमार जायसवाल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भिनगा डा0 अनीता शुक्ला, विद्यालय के प्रधानाध्यापकगण, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
