अजय सिंह
बदलता स्वरूप रेउसा, सीतापुर। विकासखंड रेउसा की ग्राम पंचायत सरैंया भटपुरवा में बड़े पैमाने पर किया गया फर्जीवाड़ा व भ्रष्टाचार को लेकर राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के जिलाध्यक्ष एस के तूफानी व जिला उपाध्यक्ष व संगठन मंत्री देवेन्द्र सिंह के द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित पत्र सौंपा गया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि ग्राम पंचायत में किए गए फर्जीवाडे व भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व में खण्ड विकास अधिकारी रेउसा को पत्र सौंप कर जांच व कार्यवाही की मांग की गई थी और मामला सुर्खियों में भी रहा है लेकिन अभी तक कोई जांच व कार्यवाही नहीं हुई। जिसको लेकर जिलाधिकारी को संबोधित पत्र सौंप कर जांच व कार्यवाही की मांग की गई है। और यह आश्वासन दिया गया है मामले से संबंधित जल्द ही जांच कर कार्यवाही की जाएगी।