नितिश कुमार तिवारी
बदलता स्वरूप इकौना, श्रावस्ती। नहाने गए युवक की झील में डूबकर मौत हो गई। जिसकी सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार इकौना थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम ग्राम पंचायत जयचंदपुर कटघरा के मजरा पाण्डेय पुरवा गांव निवासी सुधीर पांडेय (22) पुत्र आनंद पांडेय जो इसी थाना क्षेत्र के टंडवा महंत स्थित सीता द्वार झील में नहाने गया था। वहीं युवक का नहाते समय पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में पहुंचकर डूब गया और जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लगभग चार घंटे कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस दौरान घटना स्थल पर पहुंचे श्रावस्ती विधायक राम फेरन पांडेय ने पीड़ित परिवार को ढांढस बांधते हुए शासन स्तर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं घटना स्थल पर तहसीलदार इकौना विपुल कुमार, थाना प्रभारी अश्वनी दूबे के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।