भरभरा कर गिरा जर्जर मकान, चार लोग जख्मी

इसरार अहमद बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले मे रविवार को एक मकान भरभरा कर ढह गया। मकान के मलबे में एक ही परिवार के चार लोग दब गए। हादसे देख आसपास के लोग दौड़ कर पहुंचे और किसी तरह मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास करते हुए घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा जिसमें दो मासूम बच्चियां भी घायल हो गई। जानकारी क़े मुताबिक थाना हरदत्त नगर गिरंट क़े पुलिस चौकी हबंशपुर क्षेत्र क़े त्रिलोकपुर मे रविवार दोपहर बाद लगभग तीन बजे बलेसर पुत्र खेलावन (65) का मकान अचानक से ढह गया। मकान का पूरा मलबा घर मे रहे लोगो पर गिर पड़ा। जिसके चलते बलेसर पुत्र खेलावन (65) उसकी बहू संगीता पत्नी माधव राम (35) और संगीता की बेटी रंजीता (5) एवं रीतू (2) वर्ष घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही पड़ोसी मौके पर पहुंचे और मलबा हटाना शुरू किया। इसी दौरान ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मलबे से सभी को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मल्हीपुर भेजा। जहां पर चिकित्सकों ने बलेसर की हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया अन्य घायलों का उपचार अस्पताल में चल रहा है। स्थानीय लोगो क़े मुताबिक बलेसर का मकान काफ़ी दिनों से जर्जर हालत मे था। उसी जर्जर कच्चे मकान मे पूरा परिवार एक साथ रह रहा था। हादसे क़े समय बलेसर की पत्नी और बेटे बाहर थे नहीं तो वह इसी हादसे क़े शिकार हो जाते।