बदलता स्वरूप फतेहपुर। आज ताजिए का जुलूस चूड़ी वाली गली से आरंभ हुआ, अपने कदीमी मार्ग लाल बाजार व मुस्लिम इंटर कॉलेज रोड होता हुआ बिंदकी बस स्टॉप के पास कर्बला में समय 2-30 बजे समापन हुआ। जिसके इंतेजामकार कासीम अब्बास ने जानकारी दी यह जुलूस बहुत कदीमी है,ताजिया व अलम इंतेजामिया कमेटी पूरे जुलूस में उपस्थित रही। जिसमें अध्यक्ष मोईन चौधरी जनरल सेक्रेटरी वारिश उद्दीन सीनियर उपाध्यक्ष शब्बीर अहमद जूनियर उपाध्यक्ष मोहम्मद चाचा कनिष्ठ उपाध्यक्ष सामी खॉं मीडिया प्रभारी कफील अहमद इंतेजामकर फरीद खॉं संदेशवाहक रियाज अहमद विशेष सदस्य लालू राईन हाजी कासिम खजांची हाजी खुर्शीद आलम जुल्फकार अंदौली खलील खॉं व पदाधिकारी सदस्यगण मौजूद रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal