भू माफिया बृजेश अवस्थी का अवैध जमीन में बने मकान को प्रशासन ने किया ध्वस्त

जेसीबी से नहीं चला काम, मंगाना पड़ा पोकलैंड मशीन

बदलता स्वरूप गोण्डा। भूमाफिया बृजेश अवस्थी का घर रविवार को मजिस्ट्रेट की निगरानी में ध्वस्त किया गया। सुबह से पुलिस कार्रवाई में लगी रही गैंगस्टर की कार्रवाई में आदेश का अनुपालन करने में अभी तक भूमाफिया की करोड़ो रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। जिले के सिविल लाइन इलाके में मौजूद जिले में बहुचर्चित भूमि घोटाले के मुख्य आरोपी बृजेश अवस्थी के घर पर रविवार को पौकलेंड मशीन लगाकर पूरी तरह से गिराया गया।सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, पीडब्ल्यूडी के एई संजय सिंह, नगर पालिका की टीम कि मौजूदगी में यहां करीब तीन घंटे तक कार्रवाई चली। पौकलैंड मशीन से भूमाफिया के मकान को पूरी तरह से जमींदोज कर दिया गया बताया जा रहा है कि भूमाफिया बृजेश अवस्थी ने अपनी काली कमाई से इस मकान को सिविल लाइन इलाके कचेहरी रेलवे स्टेशन के नजदीक सड़क पर बनाया था।सुख-सुविधा के सारे इंतजाम इसमें करने के साथ सुरक्षा को लेकर किले का रूप दिया था। शनिवार के दिन जेसीबी मशीन से शुरू हुई कार्रवाई के बीच तीन घंटे तक चली जेसीबी मशीन तोड़ते तोड़ते थम गई थी। दूसरे दिन बस्ती से पौकलेंड मशीन मंगाक़र सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा के नेतृत्व में फिर से कार्रवाई शुरू हुई है।रविवार को सुबह से कचेहरी स्टेशन माफिया बृजेश अवस्थी के घर के पास पुलिस का पहरा बढ़ गया। यहां आने वाले रास्तों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल लगाने के बाद आवगामन को रोक दिया गया। इसके बाद ट्रक पर लदी पोकलैंड मशीन पहुंची और माफिया का तिलिस्म गिरने लगा और थोड़ी ही देर में माफिया बृजेश अवस्थी के घर को थोड़ी देर में ही मलबे में तब्दील हो गया। मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, नगर कोतवाल मनोज पाठक और साथ में पुलिस टीम मौजूद रही।