बदलता स्वरूप गोन्डा। श्रीराम जानकी मन्दिर में पोखर मल रंग लाल परिवार द्वारा आयोजित श्री मद्भागवत सप्ताह के तीसरे दिन कथा प्रारंभ करते हुए कथा वाचक आचार्य चन्द्र दत्त सुबेदी ने कहा जो शास्त्रानुकूल जीवन जीता है वही सुखी एंव भगवान की कृपा का अधिकारी होता है उन्होंने बडे ही सुन्दर ढंग से समझाते हुए कहा हमें तीन चीजों में निरन्तर संतोष करना चाहिए अर्थात् अपनी पत्नी भोजन एवं अपनें धन में संतोष करना चाहिए। तीन चीजों में संतोष नहीँ करना चाहिए अर्थात् अध्ययन भजन एवं दान में कभी संतोष नहीँ करना चाहिए। अनसुइया जी की कथा के प्रसंग में उनके पतिव्रता धर्म के प्रसंग को प्रस्तुत करते हुए कथा वाचक ने कहा उसके बल पर तीनों देवों को बालक के रूप में प्राप्त किया। उन्होंने श्रोताओं को संबोधित करते हुए इमानदारीता पूर्वक जीवन जीने पर जोर दिया। ध्रुव एंव प्रह्लाद की कथा के प्रसंग में आचार्य जी ने बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कारित बनाने के लिए माताओं से विशेष निवेदन किया। जड भरत की कथा अजामिल उपाख्यान में भगवन्नाम महिमा का वर्णन एवं हिरण्य कषिपु से अपनें भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए खंबे से नृसिंह के रूप में प्रकट हो कर हिरण्य कषिपु का वध एवं प्रह्लाद जी की रक्षा की कथा बडी रोचकता के साथ प्रस्तुत किया।कथा में सुन्दर झाँकियों का दर्शन भी कराया एवं आज चौथे दिवस की कथा में वामन अवतार श्रीराम अवतार तथा श्रीकृष्ण अवतार की कथा होगी। कथा के दौरान राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एडवोकेट, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, पंकज अग्रवाल एडवोकेट, अंशुमान अग्रवाल, अर्चित अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सुशील जालान, सचिन सिंघल, शोभा अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, अंजना अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, सुरिभि केडिया संगीता जालान सहित अन्य लोग मौजूद रहीं।
