होम्योपैथिक कैंप में हुआ निशुल्क जांच

बदलता स्वरूप गोन्डा। सोमवार को हरैया झूमन इंटियाथोक में होम्योपैथिक क्लिनिक द्वारा निःशुल्क होमियोपैथिक कैम्प लगाया गया। जिसमे डाक्टर दीपक शुक्ला द्वारा निशुल्क सभी प्रकार के रोगों का जांच एवं इलाज किया गया। जिसमें कई मरीजों की जांचें की गई एवं इलाज किया गया। जांच के दौरान डाक्टर दीपक शुक्ला के अलावा सहयोगी देव प्रसाद पाठक, श्रावण तिवारी, मनीष पाठक अमित मिश्रा, शिवनंदन, अलखराम शुक्ला आदि लोग के उपस्थित में हुआ।