अयोध्या में बंद कमरे में मिली चार दिन पुरानी लाश

पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो पंखे में लटका हुआ था युवक

विश्वनाथ शुक्ला

बदलता स्वरूप अयोध्या। थाना रामजन्मभूमि क्षेत्र के बड़ी कुटिया मस्जिद के पास बंद कमरे से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। शव की पहचान अंकित गुप्ता 24 साल के रूप में की गई है। घटना की सूचना पीड़ित भाई विशाल गुप्ता द्वारा 112 पर दी गई। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो युवक अपने मकान के अंदर से लोहे के दरवाजे की कुंडी बंद करके पंखे में लटका हुआ था। कमरे से दुर्गंध आई, तो उसके भाई ने सूचना दी। कोतवाली प्रभारी देवेंद्र पांडेय ने बताया कि अंकित गुप्ता पुत्र स्वर्गीय बृजेश गुप्ता निवासी बड़ी कुटिया मस्जिद के पीछे का रहने वाला है। उसने संभवतः आत्म हत्या कर ली है। मौके पर जाकर देखा गया अपने मकान के अंदर से लोहे का दरवाजा का कुंडी बंद करके पंखे में लटका हुआ है। चाबी के लाख के सुराग से देखने पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह तीन से चार दिन पूर्व की घटना है। जब उसके कमरे से दुर्गंध आई है तो उसके भाई ने 112 पर सूचना दिया। पंचायत नामा पोस्ट मार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।