अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। अटेवा पेंशन बचाओ मंच की टीम और पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों के साथ एक बैठक पी.डब्ल्यू.डी.कार्यालय में हुई। बैठक में एनपीएस एवं यूपीएस की खामियों पर चर्चा की गई । सभी कर्मचारियों ने स्कीम को एक सिरे से नकार दिया। शोएब खान महामंत्री पी डब्ल्यू डी नियमित वर्क चार्ज ने कहा कि यदि एनपीएस लूट है तो यूपीएस महालूट, मनोज सैनी अध्यक्ष पीडब्ल्यूडी ने कहा कि यूपीएस के विरोध में लड़ाई जारी रहेगी। 26 सितंबर को जिला मुख्यालय में पेंशन आक्रोश रैली निकाली जाएगी और जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को विरोध में ज्ञापन दिया जाएगा। पीडब्ल्यूडी विभाग के सभी साथियों ने अटेवा संगठन की सदस्यता भी ग्रहण की और अटेवा आगामी सभी कार्यक्रमों में सहभागिता निभाने के लिए आस्वस्त किया। आज की बैठक में महेंद्र मौर्य ,उदित सचान, विमल चंद्र ओमप्रकाश पाल ,रमेश चंद्र मौर्य, शिव शंकर कैथल, इरफान अहमद, राकेश कुमार, अमर बहादुर सिंह, प्रतापचंद्र, कालीचरण, अर्जुन, मोहन, गुरुचन्द्र तिवारी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal