इसरार अहमद
श्रावस्ती। जनपद के वीरगंज बाजार में सड़क की पटरियों से बुधवार को अतिक्रमण हटाने की शुरुआत हुई। नायब तहसीलदार जमुनहा शुभम तिवारी और अधिशासी अधिकारी रवि कुमार के नेतृत्व में चलाया गया यह अभियान दिन में सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर एक बजे तक चला। जिसमे सात दुकानों के चबूतरे तोड़ने के साथ-साथ दुकानों के सामने पटरियों पर रखे से टीनशेड को हटवाया गया।जानकारी के मुताबिक तहसील जमुनहा व थाना मल्हीपुर क्षेत्र के वीरगंज बाजार मे प्रशासनिक अमला, पुलिस बल के साथ ब्लॉक मुख्यालय रोड पर बुलडोजर लेकर पहुंचा तो स्थानीय दुकानदारों मे हड़कंप मच गया। टीम ने सड़क के दोनों पटरियों पर हुए अस्थाई अतिक्रमण को हटवाते हुए बुलडोज़र से दुकानों के सामने बने चबूतरे और दीवाल को तुड़वा दिया गया।इस दौरान अतिक्रमण हटाने को लेकर टीम को स्थानीय व्यापारियों का विरोध भी झेलना पड़ा।लोगो का कहना था कि प्रसाशन ने अतिक्रमण हटाने को लेकर जो समय दिया था वह पूरा भी नहीं और आज बुलडोज़र लेकर तोड़ने आ गए।जिसका स्थानीय लोगो ने जमकर विरोध भी किया।लेकिन इन सबके बावजूद टीम ने युद्धस्तर पर जेसीबी से अतिक्रमण हटवा दिया।इस संबंध में अधिकारी रवि कुमार का कहना है कि अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की जा चुकी है। बाजार बड़ी है इसलिए एक दिन में ही हर जगह का अतिक्रमण हटाना संभव नहीं है। जल्दी ही फिर अभियान चलाकर वीरगंज बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा।इस मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल संजय शुक्ला, प्रधान प्रतिनिधि गौरी सोनी, व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष नंद कुमार गुप्ता, क्षेत्र पंचायत सदस्य यग्नेश कुमार, उपनिरीक्षक अंबेडकर, उपनिरीक्षक शिवकुमार राणा सिंह, महिला उपनिरीक्षक महिमा सिंह सहित कई पुलिस के जवान एवं समाजसेवी व स्थानीय व्यापारी उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal