गणेश चतुर्थी पर चहुँ ओर रही धूम

अतुल श्रीवास्तव
बदलता स्वरूप गोण्डा। प्राप्त विवरण के अनुसार नगर के कोने-कोने में रखी
गई श्री गणेश की प्रतिमा के पंडाल में श्रद्धालु भजन कीर्तन आरती इत्यादि करते दिखे। इसी क्रम में उपरहितनपुरवा निकट जिला चिकित्सालय के सामने गली में स्थित आवास इंजीनियर दिलीप कुमार श्रीवास्तव के यहां भगवान श्री गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई। जहां प्रत्येक दिवस धूमधाम से भजन कीर्तन भोग इत्यादि होता रहा, जबकि प्रतिभा श्रीवास्तव, प्रतिमा शुक्ला, संध्या, मधु, मिथिलेश, तान्या ,पूनम, मोना ,बबिता, अंजू, किरण के साथ ही सुमन लता ने अपने-अपने भजन प्रस्तुत कर बैठे दर्शकों का मन मोह लिया। श्री गणेश चतुर्थी के प्रथम दिवस पर नन्हे मुन्ने बच्चों ने सुशोभित आरती थाल बनाकर श्री गणेश की आरती की, जिन्हें आयोजक व व्यवस्थापक इंजीनियर दिलीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा सम्मानित किया गया, सम्मान पाकर बच्चे खुशियों से झूम उठे