पवन जायसवाल मनकापुर
बदलता स्वरूप मनकापुर गोडा। भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास करने में विश्वास रखती है। भाजपा अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक जन हित मे जारी योजनाओ को पहुंचाने का काम करती है जो आज यहां सच साबित हो रही है। यह विचार गुरुवार को क्षेत्र के अटल आवासीय विद्यालय में आयोजित नये सत्र के शुभारम्भ व एक वर्ष पूर्ण होने के पर्व पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री ने मौजूद छात्र-छात्राओ व स्कूली स्टाफ को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होने कहा कि अटल आवासीय विद्यालय मे मजदूर तबके के बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण करके डाक्टर, इंजीनियर, आर्मी मैन आदि उच्च पदो पर रह कर देश सेवा में अपना योगदान करेगें । श्री शास्त्री ने कहा कि मोदी-योगी के सहयोग से इस सुदूर क्षेत्र मे यह विद्यालय मील का पत्धर साबित होगा। इस विद्यालय के अध्यनरत छात्र-छात्राओं को शुभकामना देता हूं कि बच्चे पूरे मनोयोग से पढ़ कर देश सेवा करे। देवी पाटन मंडलायुक्त शशिभूषण लाल सुशील ने कहा कि प्रथम पूर्व व वर्तमान के बच्चो को कोटि-कोटि बधाई देता हूं और कहना चाहता हूं कि माता-पिता ने दिन रात कडी मेहनत करके विद्यालय मे प्रवेश दिलाया है और सरकार ने जिस उद्देश्य से विद्यालय की स्थापना किया है उसे हर हाल मे पूरा करना है, इसी विद्यालय के बच्चे देश के कर्णधार है इसी क्रम में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा अटल आवासीय व राजकीय आश्रम पद्वति विद्यालय स्थापित है जिसमें ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार दूबे के द्वारा ग्राम समाज की जमीन उपब्ध कराने मे महती भूमिका अदा किया जो बधाई के पात्र है जितनी तारीफ किया जाये वह कम होगी। गोण्डा सांसद व केन्द्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिह के प्रतिनिधि यूपी सिह ने कहा कि सरकार द्वारा उक्त विद्यालय उन श्रामिको के बच्चों के लिए है जो दिन-रात कडी मेहनत करने के बाद भी चाह कर अच्छी शिक्षा नही दिला पाते है सरकार उन्हे भी उच्च शिक्षा प्रदान कराने के उद्देश्य से व पूर्व प्रधान मंत्री स्व०अटलबिहारी वाजपेई की याद मे अटल आवासीय विद्यालय को स्थापित किया गया जो श्रामिको के बच्चो के लिए वरदान साबित होगा । इसके पहले मुख्यमंत्री आदित्य योगी ने लखनऊ से लाइव प्रसारण के माध्यम से स्व0 अटल आवासीय विद्यालय के नये सत्र पर बच्चो को बधाई देते हुए कहा कि अटल जी का सपना था कि गरीब के परिवार के बच्चो को अच्छी शिक्षा मिले, इसे देने के उद्देश्य से विद्यालय की स्थापना किया गया, जहां चयनित बच्चो को रहना, खाना, कापी-किताब ड्रेस आदि सुविधा निःशुल्क प्रदान करके अच्छे शिक्षको के द्वारा गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। विद्यालय के प्राचार्य एचएम सिद्दीकी व प्रशासनिक अधिकारी रतन लाल सोनकर के द्वारा मुख्य अतिथि रमापति शास्ती मडलायुक्त शशी भूषण सुशील, डीएम नेहा शर्मा, नायब तहसीलदार अनु सिह, भाजपा महिला मोर्चो जिलाध्यक्ष बीना राय को बुके देकर स्वागत किया गया और स्कूली छात्र-छात्राओ ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत स्वागत नृत्य, गीत समूह नृत्य, एकल नृत्य, देश भक्त नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तृत किया गया। स्कूली बच्चो द्वारा लगाये गये विज्ञान प्रदर्शनी का मंडलायुक्त व डीएम ने अवलोकन किया और बच्चो के प्रयासों की सराहना की। इस मौके पर विद्यालय परिरवार के समस्त स्टाफ मौजूद रहे ।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal