विश्वनाथ शुक्ला
बदलता स्वरूप अयोध्या। राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में शामिल होने के लिए निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र पहुंचे अयोध्या, राम मंदिर निर्माण पर बोले नृपेंद्र मिश्र, कहा प्रथम तल का निर्माण 90 प्रतिशत पूरा, राम दरबार की मूर्ति का मूर्तिकार वासुदेव कामत ने क्ले के डिजाइन का मुआइना किया है, जहां पर इसका निर्माण होना है उस ड्राइंग को मूर्तिकार वासुदेव कामत ने पास कर दिया है, राम दरबार का पत्थर का जो कार्य होना है वह नवंबर तक पूरा हो जाएगा, 2025 में 3 महीने के अंदर राम मंदिर का प्रथम तल व द्वितीय तल का निर्माण और राम दरबार की स्थापना राम सीता लक्ष्मण हनुमान जी इनकी स्थापना भी 2025 के तिमाही में हो जाएगी, राम मंदिर में सबसे बड़ी चुनौती शिखर निर्माण की है, शिखर के निर्माण के समय जितनी भी क्वालिटी एजेंसियां कार्य कर रही है वह सभी मौजूद रहेंगी, उनके प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे, इन लोगों के उपस्थिति में ही शिखर के निर्माण कार्य प्रारंभ होगा, उम्मीद है अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में शिखर के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा, लक्ष्य के अनुरूप राम मंदिर निर्माण में 2 महीने लेट हो रहा है, यात्री सुविधा केंद्र में अपोलो हॉस्पिटल इमरजेंसी कक्ष खोलेगा जिसका शुभारंभ नवरात्र से शुरू हो जाएगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal