प्रो छत्रपाल सिंह के समर्थन में जुटा पूरा बरवाला

बदलता स्वरूप हरियाणा हिसार। विधान सभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे चुनाव प्रचार अपना जोर पकड़ रहा है। अब जबकि सभी पार्टियों से प्रतिनिधि तय हो चुके है तो ऐसे में बरवाला वासियों का विश्वास प्रो साहब को विधायक बनाने के लिए और भी ज्यादा सुदृढ़ हो गया है। प्रो साहब की स्वच्छ और स्वच्छंद छवि के सब कायल है। उनके कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का आज भी क्षेत्र में डंका बजता है। ऐसे में वीरवार को बरवाला के विभिन्न वार्डों के प्रतिनिधि प्रो साहब के समर्थन में बरवाला स्थित मुख्य कार्यालय में पहुंचे और प्रो छत्रपाल सिंह को जीत दिलवाने का वादा किया। शहरी प्रधान रमेश कुमार, वार्ड नंबर 7 से विनोद कुमार, वार्ड नंबर 19 से जय सिंह वर्मा, वार्ड 1 से हुकम चंद जांगड़ा, महेंद्र सोनी, वार्ड 5 से शिव सैनी, वार्ड 17 से नरेंद्र वर्मा, बिट्टू सैनी, वार्ड 3 से सतीश पटनेजा, वार्ड 9 से पुष्पेंद्र, वार्ड 18 से रोशन कुमार सहित पीएचडी नागर, रमेश कुमार, राजेश, किस्मत कुंडू, होकमी जांगड़ा, मास्टर जोगिंदर सिंह, जयबीर सिंह, राजपूत सिंह, बादशाहपुर से रोहतश सिहाग, राज हंस, ऑटो रिक्शा प्रधान रमेश व बलबीर भुक्कल आदि अपना समर्थन देने के लिए कार्यालय में पहुंचे और चुनाव प्रचार में भी अपना सहयोग देने की बात कही।