अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। फतेहपुर सर्राफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कुलदीप रस्तोगी उर्फ पप्पन ने जिलाधिकारी को शस्त्र लाइसेंस, एवं सीसीटीवी कैमरा शहर में लगे अतिक्रमण को लेकर ज्ञापन दिया और बताया कि हम व्यापारियों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है और आए दिन कोई न कोई वारदात होती रहती है इसलिए चौक में सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष जोर दिया जाना चाहिए क्योंकि आए दिन अपराधी घटनाओं को अंजाम देकर निकल जाते हैं शहर में आए दिन चोरी लूटपाट एवं अन्य अपराधिक गतिविधियों से व्यापारी में काफी डर का माहौल बना रहता है जिलाध्यक्ष ने बताया कि शस्त्र लाइसेंस आवंटित किए जाएं पुलिस गस्त और सुरक्षा बढ़ाने जाए सीसीटीवी कैमरे का पुनः संचालन करके उनके रखरखाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किया जाए इस अवसर पर साकेत गुप्ता मोनू रस्तोगी उमेश रस्तोगी रोहित रस्तोगी मानू रस्तोगी उत्तम रस्तोगी गौरांग रस्तोगी उमेश सोनी अभय सोनी शुभम सोनी केशव गुप्ता धर्मेंद्र गुप्ता मनोज सोनी रवि गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।