बदलता स्वरूप गोंडा। थाना कोतवाली नगर अंतर्गत ग्राम पंचायत अधिकारी से मारपीट एवं सरकारी कार्य में बाधा डालने वाला अभियुक्त नगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार 24 मई 2024 को विजय कुमार ग्राम पंचायत अधिकारी वि0ख0 पण्डरी कृपाल द्वारा थाना को0 नगर में तहरीर दी गयी कि मलारी के प्रधान द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर विकास खण्ड कार्यालय में आकर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उनके साथ गाली-गुप्ता देते हुए मार-पीट की गयी है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा की जा रही थी। अभियुक्त श्रीराम वर्मा पुत्र अनिल कुमार वर्मा को आज चौकी प्रभारी सालपुर द्वारा सिसउर अन्दूपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम वैद्यानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय रवाना कर दिया गया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal