अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। नवागत जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने दिन रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित कोषागार में विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। श्री सिंह वर्ष 2014 बैच के आई0ए0एस0 अधिकारी है। मूलतः राजस्थान के निवासी है, आई0आई0टी0 मुम्बई से बीटेक कम्प्यूटर साइंस में शिक्षा प्राप्त की है। सिंह यमुना अथॉरिटी एक्सप्रेस–वे में एसीओ एवं जनपद शामली में जिलाधिकारी के पद पर सेवाए दी है। उन्होंने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप विकास परक योजनाओं, जन कल्याणकारी योजनाओं, कौशल विकास मिशन, बेसिक बुनियादी ढांचे का सुद्रीकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, निवेश के कार्य प्राथमिकता से किया जायेगा और आईजीआरएस, जनता दर्शन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतो का निस्तारण त्वरित, प्राथमिकता से किया जायेगा। आंगनबाड़ी एवं परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने पर जोर देते हुए कहा कि ये आने वाली पीढ़ी का भविष्य है। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने मीडिया प्रतिनिधियों द्वारा पूंछे गए सवालों का जवाब बड़े सहज भाव से देते हुए कहा कि आप द्वारा दिए गए सुझावों व सवालों का नियमानुसार कार्यवाही कर अमल में लाया जाएगा। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप, वरिष्ठ कोषाधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal