अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। आज प्रातः 10 बजे इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के संयोजक व चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में 14 सितंबर से चल रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत खंभापुर मोहल्ले में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके तहत डॉ अनुराग सहित आजीवन सदस्यों ने मोहल्ले में सफाई की व सभी मोहल्लेवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। डॉ अनुराग ने कहा कि बहुत सारी संक्रामक बीमारियों से हम अपने घर सहित आस पास सफ़ाई रखने से बच सकते हैं। साथ ही दिव्यांग प्रकोष्ठ संयोजक चैतन्य कुमार द्वारा चिन्हित 5 व आजीवन सदस्य दिनेश श्रीवास्तव द्वारा रमवा गांव में 8 जरूरतमंद महिलाओं को हाइजीन किट प्रदान की गई। प्रत्येक हाइजीन किट में नहाने के साबुन, कपड़े धुलने के साबुन, टूथपेस्ट, टूथब्रश, हेयर आयल, सेनेटरी पैड सहित कई वस्तुएं होती हैं जिन्हें पाकर महिलाएं खुश हुई।इस अवसर पर आजीवन सदस्य डॉ वकील अहमद सिद्दीकी, सीताराम यादव आदि उपस्थित रहें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal