बदलता स्वरूप गोंडा। 12 रवी अव्वल का त्योहार बड़े जोश व खरोश के साथ अमन पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर जुलूस ए मुहम्मदी अपनी शान ओ शौक़त के साथ सदैव की भांति गोंडा शहर की सभी शाह राहों से गुज़रता हुआ शांति पूर्वक संपन्न हुआ। जुलूस में अलहाज डॉ. लायक़ अली, अलहाज मेहँदी रज़ा, वली मुहम्मद, रहमान ख़ान सभासद, इण्डियन रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रदेश प्रबंध समिति के सदस्य अलहाज क़सीम सिद्दीक़ी, सैयद हाशिम अली, पीर मुहम्मद ख़ान, सिराज़ुद्दीन ख़ान, हाजी मुहम्मद एहसान आदि ने बड़ी संख्या में लोगो ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर सभी लोगो ने मुसलमानों के आख़िरी नबी मुहम्मद साहब के जन्मदिन की मुबारकबाद एक दूसरे को दी और मुहम्मद साहब के दिशा निर्देशों के अनुसार अपनी ज़िंदगी बसर करने की तौफ़ीक़ की, दुआएँ की। इस अवसर पर इमामे ईदगाह हज़रत मौलाना मुहम्मद मुझककिर, हाफ़िज़ व कारी इल्यास मुशाहिदी आदि उल्माओं ने मुल्क में शांति, ख़ुशहाली, तरक़्क़ी व आपस में मेलजोल बनाये रखकर ज़िंदगी गुज़ारने की दुवाएं की। अंत में सभी वक्ताओं ने ज़िला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए ज़िलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक के कार्य व्यवहार के लिए बधाई दी।
