जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट स्थित सभी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण

अनुपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण का दिया निर्देश

शासकीय कार्यों के निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं-जिलाधिकारी

हिमांशु गुप्ता
बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होने आपदा प्रबन्धन, प्रशासनिक अधिकारी कार्यालय, खाद्य एवं रसद, जिला सूचना कार्यालय, कौशल विकास मिशन,प्रोबेशन कार्यालय, केन्द्रीय अभिलेखागार एवं राजस्व अभिलेखागार, मालखाना, कोषागार, जिला निर्वाचन कार्यालय सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला पूर्ति कार्यालय में जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य स्टाफ अनुपस्थित पाये गये तथा कनिष्ट सहायक विवेक तिवारी मौके पर उपस्थित पाये गये। कार्यालय के निरीक्षण करने पर स्टाफ उपस्थिति न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कोषागार के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी अनुपस्थित पाये गये एवं समस्त स्टाफ उपस्थित पाये गये। स्टाफ द्वारा अवगत कराया गया कि वे स्वीकृत अवकाश पर है। प्रोबेशन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुपस्थिति पाये गये इनसे भी स्पस्टीकरण देने के निर्देश दिये गये। उन्होने समस्त कार्यालयों में जाकर उपस्थित पंजिका सहित अन्य अभिलेखों का भी अवलोकन किया। नजारत के निरीक्षण के दौरान सभी फाइलों एवं रजिस्टरों को हमेशा अपडेट रखने का निर्देश दिया। इसके अलावा जिलाधिकारी ने टॉयलेट, साफ-सफाई, पेयजल आदि का भी मुआयना किया तथा बेहतर साफ-सफाई रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित भी किया। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि कार्यालय आने वाले लोगों के लिए बैठने हेतु पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
इसके अलावा एआईजी स्टाम्प कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एआईजी स्टाम्प अनुपस्थित पाये गये। जिस पर ज्ञात हुआ कि सम्बन्धित के द्वारा श्रावस्ती एवं बहराइच दोनों जिलों का कार्यभार देखा जा रहा है। एन0आई0सी0 कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मौके पर नहीं पाये गये, स्टाफ द्वारा बताया गया कि इनके द्वारा भी दो जिलों का कार्यभार देखा जा रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय के निरीक्षण के दौरान समस्त स्टाफ उपस्थित पाये गये। वहीं सहायक जिला निर्वाचन कार्यालय पंचायत में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पं0 मौके पर नहीं पाये गये, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित से स्पष्टीकरण का निर्देश दिया।
इस दौरान उन्होने कहा कि शासकीय कार्याे के निष्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं की जायेगी। यदि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना किसी सूचना के अपने कार्यालय से अनुपस्थित पाया गया तो निश्चित ही सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारीगण एवं पटल सहायक उपस्थित रहे।