बदलता स्वरूप गोण्डा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर ध्वस्त कानून व्यवस्था, पुलिसिया उत्पीड़न और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर रवनीत बिट्टू और विधायकों द्वारा की जा रही अमर्यादित टिप्पणी के विरोध में गोंडा जिला पंचायत टीन शेड में मंडल स्तरीय धरना प्रदर्शन कर आयुक्त कार्यालय पर एसडीएम सदर अविनाश त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा गया।
प्रर्दशन स्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के प्रभारी प्रदेश महासचिव अरशद खुर्शीद ने कहा कि आज प्रदेश अपराध की राजधानी बन चुका है, रामनगरी में जिस तरह दलित किशोरी से बलात्कार की घटना हुई बहुत ही शर्मनाक है, जिस तरह जाति धर्म को देखकर प्रदेश में पुलिस कार्यवाही कर रही है, चिंताजनक है। पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह ने कहा कि देश संविधान से चलेगा किसी नेता की मर्जी से नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाकर प्रमाणित कर दिया कि कहीं ना कहीं संविधान का मखौल उड़ाया जा रहा था।
प्रदेश सचिव बलराम गुप्ता, राणा शिवम सिंह, त्रिलोकी नाथ तिवारी, ने प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था और पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल उठाए। जिलाध्यक्ष गोंडा प्रमोद मिश्र, बहराइच जे पी मिश्रा, श्रावस्ती नसीम चौधरी ने कहा दलितों महिलाओं और अल्पसंख्यको के प्रति जिस तरह अपराध में वृद्धि हुई है चिंता जनक है महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध में जिस तरह बीजेपी के नेता संलिप्त है और भी भयावह है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा राजेश तिवारी, शिव कुमार दुबे, सगीर खान , प्रद्युम्न शुक्ला जलील खान, अनवर अली, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, धर्मराज सिंह, राकेश सिंह राणा, वेद प्रकाश सिंह, ओम प्रकाश सोनकर ने उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर संतोष ओझा, हसन इस्तियाक, शैलेंद्र सिंह, अविनाश मिश्रा, विनय त्रिपाठी, चांद खान, वाजिद अली, सभासद शाहिद अली कुरेशी, मोबिन खान, इबाद अनवर, डा जफर असफाक, इफ्तिखार अंसारी, हरिराम वर्मा सहित सैकड़ों कांग्रेस जन उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal