अमित शरण बॉबी
बदलता स्वरूप फतेहपुर। भारतीय जनता पार्टी पिछडा वर्ग मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पिछडा मोर्चा की एक प्रेस कान्फ्रेन्स जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित की गयी। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा मौजूद रहे। कान्फ्रेन्स मे पिछडा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे तथा जिला महामंत्री अमित शर्मा उपस्थित रहे। मुख्य मुद्दा अमेरिका मे काग्रेस सासंद राहुल गाँधी के द्वारा पिछडे, अनुसूचित, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण विरोधी दिये गये बयान को लेकर होने वाले विरोध प्रदर्शन की जानकारी उपलब्ध कराना रहा। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने बताया की काँग्रेस का चरित्र आरक्षण विरोधी 1956 से तत्कालीन प्रधानमंत्री पं० जवाहरलाल नेहरू के द्वारा काका कालेकर आयोग की रिपोर्ट को खारिज करते हुये तत्कालीन मुख्यमंत्रियों को चिठ्ठी लिखकर कहा था की आरक्षण से दूसरे दर्जे की प्रतिभाओं का विकास होगा तथा समय समय काँग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री इन्द्रा गाँधी तथा राजीव गाँधी ने भी मण्डल आयोग की रिपोर्ट को खारिज करते हुये अपनी पिछडा विरोधी मानसिकता का परिचय दिया था। पिछडा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शिवहरे ने बताया कि राहुल गाँधी अपने पूर्वजो से दस कदम आगे जाते हुये देश मे तो पिछडों व दलितो का अपन करते ही है तथा विदेशो मे भी जा कर खुले मंच से पिछडो तथा दलितो का आरक्षण समाप्त करने
की बात करते हुये अपनी पिछडो तथा दलितो विरोधी मानसिंकता को उजागर किया है। राहुल गाँधी के बयानो के विरोध मे प्रदेश नेतृत्व के द्वारा निर्धारित किये गये कार्यक्रम निम्नवत है- दिनांक 18 सितम्बर को पिछडा वर्ग मोर्चा द्वारा जिला मुख्यालय मे प्रे प्रेस कान्फ्रेन्स का कार्यक्रम दिनांक 19 सितम्बर को प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर मण्डल स्तर तक के पदाधिकारी मोबाइल के माध्यम से राहुल गाँधी के बयान के विरोध मे सोशल मीडिया पर विरोध दर्ज करायेगे तथा नमो ऐप पर पोस्ट डालेगें। दिनांक 22 सितम्बर को कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के सभी जनपदो मे जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे जिला मुख्यालय मे हाथो मे तख्तियां लेकर विरोध दर्ज कराते हुये राहुल गाँधी का पुतला जलायेगें।
