मया बाजार, अयोध्या। डायरिया नेट जीरो के तहत जिला अयोध्या के ब्लॉक मया बाजार के ग्राम पंचायत दलपतपुर में रैकिट इंडिया और डेटॉल बनेगा स्वस्थ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम डायरिया नेट जीरो के अंतर्गत गुलाबी दीदी बीनू, सरिता ने घर पर ही समुदाय की मीटिंग मे कार्यक्रम डेटॉल डायरिया नेट जीरो के अंतर्गत 0 से 5 साल तक के बच्चों में होने वाले दस्त के बचाव और जिंक ओ आर एस एवम रोटावायरस टीकाकरण की उपयोगिता पर जानकारी दी गई और कहा कि सौ रोगों की एक दवाई , घर में रखो साफ़ सफाई, स्वच्छ जल,सुरक्षित शौचालय, स्तनपान, टीकाकरण, एवं 20 सेकंड तक साबुन से हाथ धोना डेमो के माध्यम से समझाया गया साथ ही महिलाओं को इस संदेश को अपने आसपास स्थानीय महिलाओं को साझा करने के लिए प्रेरित किया गया who के सात सूत्रों पर विस्तार से जानकारी दी गई एवम 25 से अधिक महिलाओं को सुरक्षा एप डाउनलोड कराई गई। DNZ टीम डी सी सुनेना जी, बी सी विजय कुमार की अध्यक्षता में मीटिंग एंड डेमो करवाया गया l
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal